RBI ने दिया झटका, रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी, कार और होम लोन फिर होंगे महंगे

RBI ने दिया झटका, रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी, कार और होम लोन फिर होंगे महंगे

Reserve Bank of India यानी आरबीआई ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है उसके बाद से देश में सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे इसका सीधा मतलब यह है कि देश की जनता की जेब पर अतिरिक्त महंगाई का बोझ पड़ेगा रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार नीतिगत दरों (Repo rate) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है,












बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50 परसेंट हो गया है इसका सीधा मतलब यह है कि होम लोन से लेकर कार लोन और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और इसके लिए जब आपको ज्यादा यह माई चुकानी होंगी आम बजट के पेश किए जाने के बाद आरबीआई यह फैसला लिया है और इस फैसले के बाद एक बार फिर से आम आदमी को झटका लगा है









जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में आरबीआई ने ब्याज दरों को 5.90% से बढ़ाकर 6.25% किया था रेपो रेट का एमआई पर कैसे होता है असर आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा निर्धारित रेपो रेट सीधे बैंकों के लोन को प्रभावित करता है जब रेपो रेट की दरें बढ़ती है तो लगभग सभी तरह के लोन ईएमआई महंगी हो जाती है आपको बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है









जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते हैं जिस दर पर बैंकों को आरबीआई पैसा रखने पर ब्याज देती है रेपो रेट के कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है जबकि रेपो रेट में बढ़ोतरी से सभी तरह का लोन महंगा हो जाता है और लोन लेने वालों की ईएमआई में बढ़ोतरी हो जाती है

इसे भी पढ़ें
कहीं आपके आधार का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल इस तरह लगाएं आसानी से पता

  •               

Leave a comment