मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पंचप्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पंचप्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन

कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के द्वारा पंच-प्रण शपथ आयोजित की गयी। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर भारत सरकार द्वारा 09 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान को एक उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई,2023 को मन की बात के 103 वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है। प्रधानमंत्री ने कहा था अभियान के तहत हमारे अमर शहीदों की याद में पूरे भारत में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) दिव्या नाथ के मार्गदर्शन में सादोपुर झाल से ग्राम पंचायत बादलपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।





इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) दिव्या नाथ ने संदेश दिया कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज अतीत के गौरव,वर्तमान की प्रतिबद्धता और भविष्य के सपनों का प्रतिबिंब है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि यह देश की एकता,अखंडता और विविधता का प्रतीक भी है। इस यात्रा में सम्मलित केनरा बैंक के मैनेजर श्री नीरज कुमार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद जब हम पुनः राष्ट्र निर्माण की अनवरत यात्रा प्रारम्भ कर रहे हैं। ऐसे में तिरंगा एक बार फिर देश की एकता और चेतना का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बादलपुर श्रीमती माहिष्मती जी ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में शहीदों एवं राष्ट्र के प्रति भक्ति व आदर का भाव पैदा करना है।







ब्लू डायमंड स्कूल के चेयरमैन श्री अनिल नागर जी ने सभी छात्राओं से देश हित में समर्पित रहने की अपील करते हुए अपने दायित्वों का प्रति सजग रहने का संदेश दिया। इस तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस स्वयं सेवकों सहित सादोपुर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ भाग लिया. आज सादोपुर की झाल से बादलपुर तक का पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों के उद्घोष से गूंज उठा.तिरंगा यात्रा में लोग देश भक्ति गीतों पर झूम उठे। लोगो का उत्साह देखने लायक था स्वतंत्रता सप्ताह के आयोजन के क्रम में महाविद्यालय प्रांगण में पंच प्रण शपथ भी आयोजित की गई






जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 566 छात्राओं द्वारा सहभागिता प्रस्तुत की गई। आज यह अवसर महाविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा जो एक नए संकल्प और सामर्थ्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में संस्था को सकारात्मक कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय में हुए इन समस्त आयोजनों में एन. सी. सी कैडेट्स तथा एन.एस.एस स्वयं सेवकों के साथ साथ शिक्षकों की सहभागिता एवं उपस्थिति सराहनीय रही।






कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के कुशल निर्देशन, राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार डॉ दीप्ति बाजपेयी एवं डॉ नीलम शर्मा , राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रभारी डॉ मीनाक्षी लोहानी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा देवी एवं डॉ अपेक्षा तिवारी सदस्य डॉ रंजना उपाध्याय एवं महाविद्यालय की आज़ादी के अमृत महोत्सव आयोजन समिति प्रभारी डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया।

  •               

Leave a comment