अगर आप ट्विटर का करते है इस्तेमाल तो आपके लिए यह ख़बर जानना है जरूरी

अगर आप ट्विटर का करते है इस्तेमाल तो आपके लिए यह ख़बर जानना है जरूरी







अगर आप भी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है पिछले साल जब एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था तभी से इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में काफी बदलाव देखे जा रहे हैं







एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर टि्वटर ब्लू सर्विस का भी ऐलान किया था ट्विटर ने कुछ दिन पहले अमेरिका ब्रिटेन कनाडा ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और जापान समेत कुल देशों में ट्विटर ब्लू की सेवा शुरू की थी इन देशों में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए $8 प्रति महीने हैं और सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर $84 खर्च करने होंगे





वही अब इस सर्विस को भारत में भी शुरू कर दिया गया है भारत में टि्वटर ब्लू सर्विस लेने के लिए वेब यूजर्स को ₹650 प्रति महीना जबकि मोबाइल यूजर्स के लिए इसका चार्ज ₹900 प्रति महीना रहेगा हालांकि अगर कोई यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे 6800 देने होंगे


टि्वटर ब्लू पर मिलेंगे यह फीचर्स


जानकारी के लिए आपको बता दें कि टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ब्लू चेकमार्क भी दिया जाता है इसके साथ ही यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने का और रीडमोड का एक्सेस मिलेगा





इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स को कम ऐड देखने को मिलेंगे जबकि नॉन सब्सक्रिप्शंस को ज्यादा एड्स देखने को मिलेंगे इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वेरीफाइड यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी प्राथमिकता मिलेगी इसके साथ ही पेड़ यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकते हैं




 गौरतलब है कि ट्विटर ने पैड सर्विस लेने वाले यूजर्स के लिए काफी फीचर्स एड किए है ऐसे में इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा

इसे भी पढ़ें: बचत करने के ये आसान तरीके जानकार आप भी बचत करना शुरू कर देंगे www.bharatnews360.com/news-details/1071/knowing-these-easy-ways-to-save-you-will-start-saving-today

  •               

Leave a comment