रोजगार मेले का किया गया आयोजन

 à¤•à¥.मायावती राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर (गौतम बुद्ध नगर) में मेधा फाउंडेशन एवम महाविद्यालय के " कैरियर काउंसलिंग एवम प्लेसमेंट सेल" के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में "प्लेसमेंट ड्राइव-2019" के बैनर तले एक दिवसीय रोज़गार मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को रोज़गार के विभिन्न और बहुआयामी अवसर उपलब्ध कराए गए।
संस्था की प्राचार्या डॉ.दिव्या नाथ द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया जहां एच. डी. ऍफ़. सी लाइफ इंसोरेंस, पिकनारा, मिंडा ऑनक्यो एवम  ग़ांधी फ़ेलोशिप फाउंडेशन द्वारा छात्राओं को व्यावसायिक अवसर उपलब्ध करवाए गए।
इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एवम प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. आशा रानी द्वारा छात्राओं को रोजगार के नए आयामों एवम अवसरों का लाभ लेने हेतु अभिप्रेरित किया गया।  छात्राओं ने इस रोजगार  मेले का लाभ उठाते हुए भारी संख्या में मेले में प्रतिभाग किया तथा प्रथम चरण में 118  छात्राएँ चयनित हुई। कार्यक्रम का समापन संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ के उदबोधन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय को एक सामाजिक संस्था के रूप में परिभाषित किया गया क्योंकि महाविद्यालय का प्रमुख दायित्व सामाजिक अपेक्षाओं की पूर्ति में समाहित है।
मेधा फाउंडेशन के श्री आदित्य कुमार,सिद्धार्थ कुमार एवम हरसिमरन कौर द्वारा उपस्थित छात्राओं एवम संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मेले के सफल समापन में डॉ. शिल्पी,डॉ. सत्यन्त कुमार एवम डॉ. सीमा देवी एवम महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की उपस्तिथि सराहनीय रही।

 

  •               

Leave a comment