कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया

कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। महाविद्यालय के बहुद्देश्यीय कक्ष में आयोजित भव्य कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ संस्था की प्राचार्या एवम कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. दिव्या नाथ द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवम माल्यार्पण द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवम अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। महाविद्यालय के समस्त संकायों की छात्राओं के अभिभावकों ने मंच पर आकर संस्था द्वारा शैक्षिक उन्न्यन हेतु किये जा रहे प्रयासों को सराहना की तथा संस्था को भविष्य हेतु सकारात्मक सुझाव भी दिए। संस्था की प्राचार्या द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के बीज से वृक्ष बनने के गौरवशाली इतिहास से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया तथा सभी को आश्वस्त किया कि समाज की छात्राएं संस्था के सुरक्षित संरक्षण में निश्चित रूप में उन्नति के लक्ष्य को प्राप्त करेंगी।उन्होंने संस्था के प्रयासों में परिवार के सहयोग का भी आह्वाहन किया। समापन सत्र में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अनिता सिंह द्वारा समस्त सभागार और सम्मानित मंच को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके उपरांत अभिभावकों द्वारा संबंधित विभागों के शिक्षकों से संवाद स्थापित किया गया।

  •               

Leave a comment