महाविद्यालय में औषधीय पौधशाला विनिर्मित करने का शुभारंभ किया गया

कु.मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, बादलपुर में ग्रीन ऑडिट एवम इको रेस्टोरेशन समिति के सौजन्य से हर्बल गार्डन की आधारशिला रखी गयी जहां विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधों को रोपा गया। ग्रीन ऑडिट एवम इको रेस्टोरेशन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ द्वारा की गई जिनके कर कमलों से प्रथम पौधा भी रोपित किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ ने प्राकृतिक उपचार हेतु औषधीय गुणों से युक्त पौधों की ऐतिहासिक प्रमाणिकता और भावी प्रासंगिकता पर अपने अध्ययन एवम विचारों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा उपस्थित जनसमूह को प्राकृतिक उपहारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रीन ऑडिट और इको रेस्टोरेशन समिति प्रभारी डॉ. प्रतिभा तोमर द्वारा किया गया तथा डॉ.मीनाक्षी लोहनी द्वारा उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों की उपस्तिथि एवम सकारात्मक सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान वायु प्रदूषण व मानव की असीमित लालसाओं से फलस्वरुप प्राकृतिक असंतुलन से उत्पन्न प्रदूषण के दुष्प्रभाव को रोकने मे औषधीय पादप महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है l अतः महाविद्यालय की ओर से औषधिय पादपों का बगीचा बनाकर प्रदूषण रोकने की दिशा में एक छोटा किन्तु महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है l

  •               

Leave a comment