अभी नहीं होगी सस्ती प्याज़

अभी कुछ दिन और प्याज़ आपके रसोई का स्वाद बिगाड़ सकती है क्योंकि तुर्की ने प्याज़ निर्यात पर रोक लगा दी है, वहीँ श्रीलंका ने भी परोक्ष रूप से लगे प्रतिबंधों से नाराज होकर प्याज़ भेजना कम कर दिया है, यानि निकट भविष्य में प्याज़ की कीमते कम होने के आसार कम ही है, गौरतलब है की अभी भारत को मिस्र देश व् अफगानिस्तान से भरी मात्रा में प्याज़ आयत करनी पढ़ रही है इसीलिए कीमते कम नहीं हो पा रही है, कीमते कम होने के आसार तभी है जब देश में ही प्याज़ की फसल में इजाफ़ा हो

  •               

Leave a comment