स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का हुआ प्रारंभ

कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर के बी. एड विभाग में आज दिनांक 17 फरवरी को त्रिदिवसीय स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ l शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया l

तदुपरांत स्काउट गाईड प्रशिक्षिका मिस शैफाली के निर्देशन में बैज लगाकर मुख्य अतिथि डॉ किशोर कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक इतिहास विभाग का बी. एड. विभाग प्रभारी डॉ बलराम सिंह द्वारा स्वागत किया गया l शिविर प्रारंभ की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि ने समस्त प्राध्यापकों तथा प्रशिक्षु छात्राओं की उपस्थिति में स्काउट गाईड झंडारोहण किया l

स्काउट गाईड प्रशिक्षण अधिकारी मिस शैफाली ने छात्राओं को शिविर के उद्देश्यों से परिचित कराया l शिविर का संचालन डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया l अंत मे डॉ रमाकांति ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया l डॉ किशोर कुमार, मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं दीं गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे l

उल्लेखनीय है कि ये शिविर अग्रिम तीन दिनों तक चलेगा जिसमें छात्राएं तंबुओं का निर्माण, गांठें और बंधन बनाना, प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेगी l

  •               

Leave a comment