फेडरेशन ऑफ एओए के तत्वाधान में पुस्तक मेले का आयोजन

फेडरेशन ऑफ एओए के तत्वाधान में पुस्तक मेले का आयोजन राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद स्थित गौर कास्केड सोसायटी के क्लब हाउस में फेडरेशन ऑफ एओए के तत्वाधान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया ।








फेडरेशन के प्रवक्ता संजीव शर्मा तथा मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इस पुस्तक मेले में राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों ने अनेक कक्षाओं की पुरानी तथा नई पुस्तकें जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए एक स्थान पर एकत्रित कीं, जिनसे अनेक विद्यार्थी लाभान्वित हुए ।





इसे भी पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से पाएं शहद सी कोमल त्वचा   www.bharatnews360.com/news-details/1224/in-the-household-tips-to-get-honey-of-soft-skin




विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक तथा फेडरेशन ऑफ एओए के अध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र आर्य , महासचिव गिरीश सारस्वत , संयुक्त महासचिव डॉ अनुज राठी, कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र इन्दोलिया ,आर पी रॉय, श्रीमती वंदना शर्मा , गजेंद्र तेवतिया, रितेश तालान, शरद गर्ग , संजीव मलिक एवं अनिरुद्ध पंवार सहित आदि पदाधिकारियों ने इस पुस्तक मेले में अपनी सहभागिता व्यक्त की तथा अपने महत्वपूर्ण संबोधन में इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला ।






फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र आर्य एवं महासचिव गिरीश सारस्वत ने शिक्षा के महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि अभी यह एक शुरुआत है,




भविष्य में बड़े स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा , जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें । कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुज राठी तथा संजीव मलिक ने संयुक्त रूप से किया ।


इसे भी पढ़ें: Indian railway - ट्रेन में सफर करते हैं तो जान लीजिए इन नए नियमों को नहीं जाना तो होगा नुकसान www.bharatnews360.com/news-details/1356/railway-guideline-for-night

  •               

Leave a comment