अमृत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा: युवा कल्याण एवं , प्रादेशिक विकास दल विभाग गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान मे आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत चौ. वेदराम नागर स्पोर्ट्स स्टेडियम दुजाना मे अमृत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।







मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय क्षेत्रीय विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। संचालन मास्टर बालचंद नागर ने किया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमृता चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।








मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में चंचल प्रथम, भारती द्वितीय, छवि तृतीय तीनों गांव ग्राम सादोपुर की निवासी हैं। बालक दौड़ में मोहित कुड़ी खेड़ा प्रथम, प्रवीण दादरी द्वितीय , रिंकू छपरोला तृतीय स्थान प्राप्त किया ।





मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए, आज खेलों में भी रोजगार के अवसर हैं ,






इसी भी पढ़ें: मिठाइयों में हो रही मिलावट को कुछ इस तरह पहचाने http://www.bharatnews360.com/news-details/1436/be-careful-while-buying-sweets-how-to-identify-real-and-fake

सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है तथा रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है इसलिए खिलाड़ियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।













विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर, सोमेंद्र नागर ,योगेश प्रधान , एडवोकेट एचएस निमेष, सुमित नागर, विजयपाल बीडीसी ,अंकित बिधूड़ी, जीत सिंह ,पूजा ,प्रीति तोमर, आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमृता चौधरी ने सभी खिलाड़ियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।




इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी को पिघलाने के साथ-साथ चेहरे पर भी निखार लाता है इस पत्ते का जूस जाने बनाने का सही तरीका http://www.bharatnews360.com/news-details/1435/weight-loss-the-water-of-these-leaves-is-drunk-to-melt-belly-fat-and-enhance-the-face

  •               

Leave a comment