ओरिएंटेशन कार्यक्रम में वितरित किये गए प्रमाण पत्र

कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर (गौतम बुद्ध नगर) में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ व कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संगठन 'मेधा' के संयुक्त सौजन्य से महाविद्यालय में रोजगार एवम प्रशिक्षण के क्षेत्र में गत एक वर्ष की उपलब्धियों के सापेक्ष प्रमाण-पत्र वितरण एवम नवीन छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसके बाद स्वागत संस्कार एवम परिचय उदबोधन में कु.दीपाली गोयल ने "मेधा" व महाविद्यालय के संयुक्त व सार्थक प्रयासों से सभागार को परिचित कराया। मेधा फाउंडेशन की एरिया मैनेजर शिवांगी त्रिपाठी ने गत वर्ष की उपलब्धियों,वर्तमान योजनाओं व भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय प्रशासन के प्रयासों एवम नेतृत्व की सराहना तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अगले चरण में पूर्व छात्रा कु.निशा एवम कु.शिवानी राघव द्वारा संस्था एवम संगठन के उक्त प्रयासों से अर्जित अनुभवों व निजी उपलब्धियों से सभागार को अवगत कराया। पुरस्कार वितरण की श्रृंखला में प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ जी के कर कमलों से गत वर्ष की प्रशिक्षित एवम सफल छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. आशा रानी द्वारा छात्राओं के व्यावसायिक उन्नयन की संभावनाओं एवम अवसरों से सभागार को अवगत कराया गया तथा प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. सत्यन्त कुमार द्वारा अपने विस्तृत वक्तव्य में भावी योजनाओं के सफल होने में कंप्यूटर के ज्ञान की प्रासंगिकता पर बल दिया गया। समापन सत्र में " मेधा फाउंडेशन" के संयोजक श्री सिद्धार्थ द्वारा केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास की विभिन्न एवम बहुआयामी योजनाओं से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया तथा उनका लाभ कैसे लिया जाए ये भी स्पष्ट किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शब्दों का स्मरण करते हुए कहा कि गांधी जी के अनुसार "शिक्षा को रोज़गार के प्रति गारंटी के रूप में होना चाहिए"। अतः उच्च शिक्षा के इस उद्देश्य की प्राप्ति में हमारा महाविद्यालय निरंतर प्रयासरत रहा है और भविष्य में भी और व्यापक रूप से प्रयास करता रहेगा। साथ ही साथ छात्राओं को स्वावलंबी बनने हेतु अभिप्रेरित करते हुए नवीन छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यशाला के समापन सत्र में डॉ. शिल्पी द्वारा मंच एवम उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया जहां उन्होंने लक्ष्यों की प्राप्ति में संगठन एवम संगठित प्रयासों की सार्थकता को स्पष्ट किया। इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ की सदस्या डॉ. मीनाक्षी लोहनी एवम डॉ. सीमा देवी सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों की उपस्तिथि एवम सहयोग सराहनीय रहा।

  •               

Leave a comment