राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का आयोजन किया गया

कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बादलपुर एवम 13 गर्ल्स एन.सी.सी.बटालियन,ग़ाज़ियाबाद के संयुक्त सौजन्य से "राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस" पर छात्राओं में प्रदूषण के घातक परिणामों से जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के रुप में 13 गर्ल्स एन.सी.सी. बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जे.पी.सिंह (वी.एस.एम) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में संस्था के सभागार में संस्था की प्राचार्या एवम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया जिसके उपरान्त "प्रदूषण-समस्या एवम समाधान" शीर्षक पर व्यापक विचार प्रस्तुत किये गए।मुख्य वक्ता के रूप में अपने उदबोधन में कर्नल जे. पी.सिंह ने समस्त एन. सी. सी. कैडेट्स का आह्वान किया कि समस्या का समाधान स्वयं में ही निहित होता है ,अतः प्रत्येक समस्या का समाधान स्वयं में ही खोजें।प्रदूषण पर रोकथाम अति आवश्यक है क्योंकि हम विनाश के कगार पर पहुंच गए है l सरकारी प्रयासों के साथ साथ ज़नसहभागिता का होना अति आवश्यक है l इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी l प्रतिदिन छोटे छोटे कदम उठाने होगे l दिनचर्या में बदलाव करने होगे तभी प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है l अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्था की प्राचार्या ने विकास के संतुलित पक्ष पर जोर देते हुए कहा कि मात्र विकास के नाम पर पर्यावरण का दोहन न हो। उन्होंने विकास की संतुलित अवधारणा प्रस्तुत की। उक्त के उपरांत "एक युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध" विषय को लेकर ग्राम बादलपुर तक विशाल रैली निकाली गई जिसको संस्था की प्राचार्या एवम कर्नल जे.पी.सिंह ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया। समापन सत्र में संस्था द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए तथा संस्था की एन. सी. सी. अधिकारी डॉ. ( लेफ्टिनेंट) मीनाक्षी लोहानी ने उपस्थित सभागार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उक्त अवसर पर एन. सी. सी. बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर रश्मि राय चौधरी,जी. आई.सी. निशा सिंह एवम शालिनी,सी. टी.ओ. डॉ.ममता सिंह,सूबेदार पी.के.प्रधान के साथ महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। आज ही समानांतर स्तर पर महाविद्यालय की दोनों एन. एस. एस इकाइयों के द्वारा डॉ.शिल्पी एवम डॉ. नेहा त्रिपाठी के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर ग्राम बादलपुर तक एड्स के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई तथा ग्राम प्रतिनिधियों की उपस्तिथि में ग्रामवासियों को एड्स के सांकेतिक चिन्ह स्वरूप लाल रिबन भी बांटे गए। इस अवसर पर एन.एस.एस इकाइयों की समस्त सदस्यों की उपस्तिथि सराहनीय रही ।

  •               

Leave a comment