वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन

कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में दिनांक 19 दिसंबर को क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जी. के. सिन्हा (पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी, मेरठ मंडल) ने महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी दिन के पूर्वाह्न मे भाला फेंक, चक्का फेंक रस्सी कूद व 100 मीटर रेस का फाइनल हुआ l भाला फेंक मे कु सोनिया प्रथम, कु चंचल द्वितीय तथा कु अंजलि तृतीय रही l चक्का फेंक मे भारती प्रथम, कोमल द्वितीय एवं कु रेखा तृतीय रही l रस्सी कूद में काजल प्रथम, नेहा द्वितीय व प्रियंका तृतीय स्थान पर रही l छात्रा चैम्पियन का खिताब कु काजल विकल B. A III ने प्राप्त किया समस्त प्रतियोगिताओं के अंत में समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. जी. के. सिन्हा ने विजयी छात्राओं में पुरस्कार वितरित किए उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल आत्म विकास का सर्वाधिक सशक्त माध्यम है l इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं मे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास कर उनके व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करती है अतः शिक्षण संस्थानों को इस प्रकार की गतिविधियाँ अवश्य आयोजित करनी चाहिए l उन्होंने महाविद्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय उत्तर प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में प्रमुख स्थान पर है और यह प्रसंशनीय है कि इस महाविद्यालय में छात्रा हित में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जो छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं उन्होंने क्रीड़ा विभाग और प्राचार्य के प्रयासों की प्रशंसा की कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और क्रीड़ा प्रभारी डॉ धीरज कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीवर्ग एवं छात्राएं उपस्थित थीं l

  •               

Leave a comment