राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन किया गया । 17 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले विशेष शिविर में प्रथम इकाई द्वारा डेरी मच्छा एवं द्वितीय इकाई द्वारा सादोपुर गांव अधिग्रहीत है। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ ने रिबन काटकर एवम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि के स्वागत के उपरांत द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी नेहा त्रिपाठी ने शिविर की रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन


प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पी द्वारा किया गया। प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ ने अपने उदबोधन में शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष महत्व को समझाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक अत्यन्त पुनीत योजना है, जिसका नारा " मैं नहीं तुम" है अर्थात इसमे स्वयं से ज्यादा समाज और उसकी सेवा को महत्व दिया जाता है l समाज सेवा की पवित्र भावना को लेकर लगाए जाने वाले इन शिविरों के माध्यम से अवश्य दोनों गावों की समस्याओं को जानने और उनका निराकरण करने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पी व

डॉ नेहा के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्राएं सफल होगीं ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है l तत्पश्चात उन्होंने शिविर के सफल संचालन हेतु छात्राओं को शुभकामनाएं दीं l शिविर के द्वितीय सत्र में डॉ. अर्चना सिंह ने दोनों इकाईयों को सामूहिक रूप से स्वयं सेवी छात्राओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया। तृतीय सत्र में दोनों इकाइयों ने अपने अपने अधिग्रहीत ग्रामों का सर्वेक्षण कर ग्राम की समस्याओं की जानकारियां एकत्रित की। सम्पूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्य डॉ. अरविंद कुमार यादव,डॉ. प्रतिभा तोमर,डॉ. मिन्तु, डॉ. विजेता गौतम, डॉ. नीलम शर्मा,डॉ. सोनम शर्मा एवम महाविद्यालय के अन्य शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इन विशेष शिविरों में ग्राम सादोंपुर एवं ग्राम डेरी मच्छा में 100 स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा स्वच्छता, भूमि समतलीकरण, साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधनों का दुरूपयोग रोकने इत्यादि विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम किए जायेगे एवं स्वयं श्रमदान द्वारा दोनों अधिग्रहीत गावों को आदर्श बनाने का प्रयास किया जाएगा l

  •               

Leave a comment