एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में दिनांक 3 जनवरी, 2020 को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रव्यापी अभियान "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ की अध्यक्षता में संस्था के समस्त शिक्षकों व छात्राओं को इस बात की शपथ दिलाई गई

कि वे अपने निजी व सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति समर्पित, जल संरक्षण व जल के महत्व के लिए चिंतनशील, एकल प्रयोग वाली प्लास्टिक के प्रयोग न करने के प्रति जागरूक तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए आत्म संकल्पित रहेंगे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ ने उपस्थित सभागार को राष्ट्र के प्रति नागरिकों के संवैधानिक कर्तव्यों के साथ-साथ अलिखित अपेक्षित आशाओं व अपेक्षाओं से भी अवगत कराया।

उन्होंने व्यवस्था द्वारा आरोपित अनुशासन के स्थान पर आत्म अनुशासन की अवधारणा को अधिक विश्वसनीय व सकारात्मक बताया।

समापन सत्र में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी लोहनी द्वारा उपस्थित सभागार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक सदस्यों व सैकड़ों छात्राओं की उपस्थिति व सहयोग सराहनीय रहा।

  •               

Leave a comment