देश के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

देश में पहली बार पेट्रोल से महँगा हुआ डीजल

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं डीजल के दाम में लगातार 18 वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा और बुधवार को डीजल के दाम में 48 पैसे की वृद्वि की गई

हालांकि 17 दिन की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए अब दिल्ली में 1 लीटर डीजल की कीमत 79.88 प्रति लीटर हो गयी है, मूल्य में वृद्धि के कारण देश के इतिहास में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं और अब डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है

नोएडा में अभी भी है सस्ता डीजल

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में डीजल के दाम अभी भी पेट्रोल से सस्ते हैं राजधानी को छोड़कर काफी शहरों में अभी भी डीजल के दाम पेट्रोल से सस्ते हैं

नोएडा में डीजल 72.03 रुपये लीटर, मुंबई में डीजल 78.22 रुपये लीटर,चेन्नई में 77.17 रुपये लीटर और कोलकाता में 77.06 रुपये लीटर है, ज्ञात हो कि डीजल और पेट्रोल दोनों पर सरकार का लागत मूल्य बराबर ही आता है

ऐसे में डीजल को सस्ता बेचने करने के लिए सरकार को उसमें सब्सिडी देनी पड़ती है डीजल पर सब्सिडी देने के पीछे यह कल्याणकारी सोच थी कि इसका इस्तेमाल एग्रीकल्चर, ट्रांसपोर्ट, बिजली जैसे जरूरी सेक्टर में होता है,

इसलिए इस पर राहत दी जाए, परंतु पिछली सरकारों के कारण सब्सिडी का बोझ ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद मोदी सरकार ने टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल और डीजल के दाम तकरीबन एक समान कर दिए हैं

  •               

Leave a comment