अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया इस दिवस पर छात्राओं को स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास करने की भावना का महत्व समझाते हुए छात्राओं को नित्य जीवन में योग का समावेश करने हेतु प्रेरित किया गया महाविद्यालय के क्रीडा विभाग के प्राध्यापक डॉ सत्येंद्र कुमार डॉ धीरज कुमार एवं श्री महेश सिंह भाटी द्वारा योग प्रशिक्षक की भूमिका का निर्वाह करते हुए छात्राओं को प्रणाम एवं सूर्य नमस्कार इत्यादि योगासनों का अभ्यास कराते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की गई कार्यक्रम के अंतर्गत अगले सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पी एवं डॉ नेहा त्रिपाठी द्वारा योग आसनों का दैनिक जीवन में महत्व एवं व्यक्तिगत विकास में योगदान विषय पर व्याख्यान दिया गया साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं सिविल डिफेंस के संयुक्त द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित योग शिविर में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के प्रभारी डॉ मीनाक्षी के नेतृत्व में महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा स्वस्थ युवा ही स्वस्थ के निर्माणकर्ता विषय पर उद्बोधन करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में एनएसएस एनसीसी एवं रेंजर्स समितियों के सदस्य एवं महाविद्यालय स्टाफ के साथ साथ 200 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया

  •               

Leave a comment