छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास हेतु चलाया गया अभियान

कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में आज विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई जहाँ सर्वप्रथम डॉ.शिल्पी के निर्देशन में मेधा फाउंडेशन द्वारा बी.कॉम ,बी.एस. सी. तथा बी.ए. की छात्राओं का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया ताकि संस्था द्वारा उनके व्यक्तित्व के विकास हेतु कार्यक्रम चलाया जा सके । आज ही समानांतर रुप में विज्ञान संकाय के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार शर्मा द्वारा ओज़ोन परत के संरक्षण पर विस्तृत व सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। उक्त श्रृंखला में भूगोल विभाग और महाविद्यालय के कॅरिअर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला के प्रारंभिक सत्र में संस्था की प्राचार्या एवम अध्यक्षा डॉ. दिव्या नाथ द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किए गए तथा आमंत्रित विषय विशेषज्ञों का औपचारिक स्वागत किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.दिव्या नाथ ने शिक्षा को बेरोज़गारी के विरुद्ध एक बीमे के रूप में स्पष्ट किया । कार्यशाला के रचनात्मक सत्र में नेत्रा फाउंडेशन (द्वारका) जिओ इंफोर्मेटिक डिवीज़न के विभागाध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार तिवारी द्वारा रिमोट सेंसिंग और जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम के विषय में विस्तृत रूप में व्याख्यान एवम प्रस्तुतिकरण किया गया तथा साथ ही साथ उपस्थित छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में श्री देवेंद्र सिंह द्वारा रिमोट सेन्सिंग तथा जी.आई.एस के क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों से अवगत कराया। कार्यशाला के समापन सत्र में मंच का संचालन डॉ.कनक कुमार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशा यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवम कॅरियर काउंसलिंग समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

  •               

Leave a comment