जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

कु.मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, बादलपुर में आज "जल शक्ति अभियान" के संरक्षण में भूगोल विभाग और महाविद्यालय स्वच्छ्ता समिति के संयुक्त सौजन्य से जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरण्य संस्था से आये डॉ.संजय कश्यप विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ जी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के स्वागत के उपरांत संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ ने भारतीय पौराणिक ग्रंथों में जल को देवता के रूप में मान्यता दिए जाने के पीछे के वैज्ञानिक निहितार्थ को स्पष्ट किया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डॉ. संजय कश्यप ने "जल संरक्षण एवम पारम्परिक ज्ञान" विषय पर अत्यन्त रुचिपूर्ण एवम सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया तथा छात्राओं के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. नेहा त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता एवम श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का व्यवस्थित संचालन डॉ. किशोर कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

  •               

Leave a comment