प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया

कु मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय बादलपुर में आज प्रसार व्याख्यान आयोजन समिति के तत्वावधान में छात्राओं के लिए बहुउपयोगी प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती कल्पना सक्सेना ,आईपीएस गौतम बुद्ध नगर में उपस्थित होकर छात्राओं को अत्यधिक प्रभावशाली तरीके से महिला सशक्तिकरण के यथार्थ स्वरूप से अवगत कराया साथ ही शिक्षा को सशक्तिकरण का मुख्य हथियार बताते हुए छात्राओं को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने तथा अपने पैरों पर खड़े होने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने छात्राओं की समस्याएं भी सुनी और उनके व्यवहारिक हल सुझाये । उन्होंने छात्राओं को विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस 24घंटे उनके साथ है और उनकी सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है बस लड़कियों और महिलाओं को डरना नही है और गलत के विरुद्ध आवाज उठानी है ।इस क्रम ने उन्होंने 100 डायल,1090 व UPCOP के विषय मे भी जानकारी दी। तपश्चात प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ ने आईपीएस कल्पना सक्सेना के द्वारा किये गए हुए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर पुलिस इसी प्रकार सजगता एवम ईमानदारी से कार्य करती रहेगी तो अवश्य बालिकाएं एवं महिलायें स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगी । कार्यक्रम का संचालन समिति प्रभारी डॉ निधि रायजादा ने किया । समिति समन्वयक डॉ किशोर कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस तथ्य पर बल दिया गया कि समस्या के तात्कालिक व चिरकालिक दोनों प्रकार के समाधान ही समस्या से जड़ से मुक्ति दिला सकते है।कोई भी अपराध होने पर उस पर कितनी त्वरित और प्रभावशाली कार्यवाही हुई, यह महत्वपूर्ण है ना कि अपराध । कार्यक्रम के आयोजन में समिति के अन्य सदस्यों डॉ ममता उपाध्याय, डॉ अनीता सिंह ,डॉ विनीता सिंह का विशेष योगदान रहा ।इस अवसर पर भारी संख्या में छात्राएं एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।

  •               

Leave a comment