अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का आयोजन

कु• मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर (गौतमबुद्ध नगर) के इतिहास विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 21/09/2019, अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर, एम•एम•एच• कॉलेज गाजियाबाद के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश राणा का व्याख्यान आयोजित किया गया | डॉ राणा ने सभ्य समाज के निर्माण में , शांति एवं अहिंसा की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया साथ ही समकालीन वैश्विक संदर्भ में, परमाणु हथियारों सहित , व्यापक जनसंहार के हथियारों एवं वैश्विक शरणार्थी समस्या को , अंतर्राष्ट्रीय शांति के समक्ष , सबसे बड़ी चुनौतियों के रूप में रेखांकित किया | डॉ राणा ने शांति की सीमित अवधारणा के स्थान पर , शांति के व्यापक संदर्भ पर बल देते हुए , शांति की संस्कृति के निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जिससे मानव समाज की रचनात्मक प्रवृत्तियां विकसित हो सके| इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ , महाविद्यालय प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ किशोर कुमार ने किया | डॉ किशोर कुमार ,डॉ निधि रायजादा ,डॉ रश्मि कुमारी ,डॉ ममता उपाध्याय डॉ सीमा देवी एवं श्री अरविंद सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए |

  •               

Leave a comment