साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में साहित्यिक सांस्कृतिक सप्ताह का आज दिनाँक 23 सितंबर 2019 को शुभारम्भ किया गया। सात दिनों तक चलने वाले इस सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर प्रथम दिन भाषण प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम वीणापाणि माँ सरस्वती के सम्मुख कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या महोदया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया ततपश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ दीप्ति वाजपेयी ने इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत आयोजित की जाती है।वस्तुतः साहित्य ,संगीत एवं कलाओं का मानव जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है। ये हमारे जीवन मे समरसता लाने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व को परिष्कृत भी करते है । इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था -धारा 370 का हटना राष्ट्र हित में है। भाषण प्रतियोगिता के बाद स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई । दोनों ही प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ आभा सिंह, डॉ मणि अरोरा एवम डॉ विजेता गौतम ने निभाई। कविता प्रतियोगिता में डॉ आशा रानी,डॉ जीत सिंह तथा डॉ नीलम शर्मा निर्णायक रहे ।भाषण प्रतियोगिता का संचालन डॉ ममता उपाध्याय एवं कविता प्रतियोगिता का संचालन डॉ अर्चना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ सोनम शर्मा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ शिल्पी ,डॉ नेहा त्रिपाठी ,डॉ सुशीला ,डॉ बबली अरुण ,डॉ शालिनी तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं सभी संकायों की छात्राएं उपस्थित थी ।

  •               

Leave a comment