भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कुo मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का विषय था " ब्रासीलिया डिक्लेरेशन के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में 2020 तक त्वरित कमी लाने हेतु उठाए जाने वाले कदम" प्रतियोगिता का आयोजन समारोह समिति एवं शास्ता मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर माँ वीणापाणि का आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात डॉ संजीव कुमार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में ब्रासीलिया डिक्लेरेशन के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया तदुपरांत डॉ मनी अरोरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संपन्न कराया, प्रतियोगिता के सम्मानित निर्णायक मंडल में डॉ आभा सिंह, डॉ आशा रानी एवं डॉ अर्चना सिंह शामिल थी प्रतियोगिता में सभी संकायों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता मे कु आकांक्षा प्रथम, कु शाइना द्वितीय व कु नीशू भाटी तृतीय स्थान पर रही, उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में विजयी छात्राएं जिला,मंडल तथा राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर पुरस्कार स्वरूप 21, 31,51 हजार तक कि धनराशि प्राप्त कर सकती है इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन डॉ आभा सिंह द्वारा किया गया

  •               

Leave a comment