डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती का किया गया आयोजन

कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर देश के प्रथम राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं ने भी डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डॉ प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालती हुई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में दिनांक 26 नवंबर 2019 ,संविधान दिवस से प्रारंभ हुए "संविधान से समरसता तक " के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया l महाविद्यालय की प्राचार्या ने संविधान के महत्व पर चर्चा करते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद के अभूतपूर्व योगदान के बारे में छात्राओं को बताया । उन्होंने कहा कि भारत रत्न की उपाधि से विभूषित डॉ राजेंद्र प्रसाद उत्तम राजनीतिज्ञ, महान व्यक्तित्व के धनी, सहज और सरल चारित्रिक गुणों से युक्त होने के साथ साथ उत्तम लेखक भी थे lकार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सहित छात्राएं उपस्थित रहे।

  •               

Leave a comment