वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया

कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में दिनांक 18 दिसंबर को क्रीड़ा विभाग प्रभारी डॉ धीरज कुमार एवं डॉ सत्यन्त कुमार के निर्देशन में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया l दो दिनों तक चलने वाले इस क्रीड़ा समारोह के उद्घाटन अवसर पर कुश्ती में अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री शौकिन्दर तोमर ने मुख्य अतिथि की भूमिका में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को द्विगुणित करने के साथ साथ छात्राओं का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ l तत्पश्चात प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पादप भेंट कर किया गया l डॉ बबली अरुण के निर्देशन में छात्राओं ने महाविद्यालय का कुल गीत प्रस्तुत किया l इसके उपरांत अपने प्रेरक उद्बोधन मे मुख्य अतिथि ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलों से आत्मबल मे वृद्धि होती है तथा चरित्र निर्माण भी होता है l छात्राएँ देश का भविष्य है और निश्चय ही वह अपने विद्यालय, घर, गांव और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगी l महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि आज भारत की युवा पीढ़ी में अपार प्रतिभाएं है जो विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही है l खेलों के माध्यम से अनुशासन और देश प्रेम का जन्म होता है l खेलकूद में महत्व विजय से अधिक प्रतिभागिता का है अतः खेलों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए l क्रीड़ा समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा खेल के शुभारंभ की घोषणा की गई और विगत वर्ष की चैम्पियन छात्रा ने प्रतिभागी छात्राओं को ईमानदारी पूर्वक खेलने की शपथ दिलाई l मशाल दौड़ और मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि को सलामी दी गई l प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, इसके साथ ही गोला फेंक, ऊंची कूद, 400 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया lक्रीड़ा विभाग की वार्षिक आख्या डॉ बलराम सिंह द्वारा प्रस्तुत की गयी तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीवर्ग एवं छात्राएं उपस्थित थीं l

  •               

Leave a comment