महाविद्यालय में  आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की द्वितीय बैठक सम्पन्न-

कु मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय बादलपुर में सत्र 2019-20 में महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ( IQAC) की द्वितीय बैठक दिनाँक 24 दिसम्बर, 2019 को आयोजित की गई । बैठक में IQAC के मानक गठन के अनुरूप अकादमिक प्रतिनिधि के रूप में डॉ अरुण मोहन शेरी,निदेशक III लखनऊ तथा डॉ ए. के सक्सेना पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर जंतु विज्ञान राजकीय रज़ा कालेज रामपुर, जन प्रतिनिधि के रूप में श्री अशोक नागर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , औद्योगिक प्रतिनिधि के रूप में मिस नीलम- अम्बुजा सीमेंट, NGO प्रतिनिधि के रूप में मिस नरगिस गुप्ता-लाइंस क्लब,श्री जितेंद्र गुप्ता- अपोलो अस्पताल एवं मिस प्रिशा बक्शी अभिभावक प्रतिनिधि श्री प्रताप सिंह , श्रीमती संजीदा सैफी अरविंद सिंह, भूतपूर्व छात्रा प्रतिनिधि कु काजोल, कु हेमा, कु वैशाली, वर्तमान छात्रा प्रतिनिधि कु स्वाति सिंह, कु भावना, कु तनु शर्मा, कु खुशबू सैफी ने बैठक में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ ने सभी सम्मानित प्रतिनिधियों का स्वागत कियाI ततपश्चात IQAC समन्वयक डॉ किशोर कुमार ने महाविद्यालय द्वारा किये गए कार्यों एवं उपलब्धियों की आख्या एवं आगे सम्पन्न किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। सदन में सभी प्रतिनिधियों द्वारा भावी कार्यों पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा गुणवत्ता संवर्धन हेतु सुझाव प्रस्तुत किये गए। डॉ शैरी ने ई -लाइब्रेरी के माध्यम से छात्राओं का ज्ञान वर्धन करने पर बल दिया वहीं डॉ सक्सेना ने नैक मूल्यांकन मे महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति विश्वास व्यक्त किया lभावी कार्यों में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, रोजगार चौपाल, परिसर की स्वच्छ्ता,साइबर कैफे का निर्माण, हर्बल गार्डन का विकास, स्टाफ कार पार्किंग, नैक द्वितीय चरण का सफलतापूर्वक कराया जाना इत्यादि कार्यों पर विशेष बल दिया गया। बैठक के आयोजन में प्रभारी डॉ किशोर कुमार एवं समिति के सदस्यों डॉ दिनेश चंद शर्मा ,डॉ दीप्ति वाजपेयी ,डॉ अरविंद यादव एवं डॉ शिल्पी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में प्रति तीन माह में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक आहूत की जाती है जो महाविद्यालय एवं छात्राओं की उन्नति के लिए विचार विमर्श कर कार्यों को सम्पन्न करती है ।

  •               

Leave a comment